🔳 दस रैपिड रिस्पांस टीम एक्टिवेट करने की भी तैयारी
🔳 गांव में संक्रमितों की सूचनाएं एकत्रित करेंगी आशा कार्यकर्ता
🔳 ह्यूमन मेटान्योमो वायरस की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग सतर्क
🔳 अहतियान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही पूरी
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]]]

ह्यूमन मेटान्योमो वायरस (एचएमपीवी) से बचाव को स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कोसी घाटी में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी व बेतालघाट में भी अहतियातन सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बकायदा दोनों अस्पतालों में दो दो बैड के आइसोलेशन वार्ड भी तैयार कर लिया गया है‌‌। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार कोरोनाकाल से गठित दस रैपिड रिस्पांस टीम को भी जरुरत पड़ने पर एक्टिव किया जाएगा।
पड़ोसी देश चीन से कोरोना वायरस के बाद अब एचएमपीवी बिमारी के सिर उठाने से तमाम देश अलर्ट मोड पर आ गए हैं। भारत में भी चार राज्यों में इस बिमारी से संक्रमित कुछ मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने उत्तराखंड में भी बिमारी से बचाव को गाइड लाइन जारी कर दी है। गाइड लाइन जारी होने के बाद कोसी घाटी में स्थित सीएचसी बेतालघाट व गरमपानी तथा पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में अहतियातन सभी आवश्यक तैयारियां शुरु कर दी गई है। दोनों सीएचसी में दो दो बैड का आइसोलेशन वार्ड बनाया जा चुका है। गांवों में संबंधित बिमारी से संक्रमित लोगों को चिह्नित करने की जिम्मेदारी आशा कार्यकर्ताओं को सौंप दी गई है। पीपीई किट व आवश्यक सामग्री भी जुटा ली गई है। चिकत्सा प्रभारी डा. सतीश पंत के अनुसार पूर्व में गठित स्वास्थ्य कर्मियों की चार चार सदस्यीय रैपिड रिस्पांस टीम को सक्रिय किए जाने की तैयारी शुरु कर दी है। सभी क्षेत्रों से रोजाना की रिपोर्ट ली जा रही है। लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *