🔳 कैंची धाम ट्रस्ट ने आसपास के गांवों के लोगों को सौंपे
🔳 हाईवे पर स्थित रामगढ़ क्षेत्र में हुआ कार्यक्रम
🔳 भविष्य में अन्य गांवों में भी गरीबों को मिलेगा लाभ
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
गरीब व जरुरतमंदों नौनिहालों को शैक्षणिक सामग्री व छात्रवृत्ति उपलब्ध कराने के बाद अब कैंची धाम ट्रस्ट ने आसपास के तमाम गांवों के कई परिवारों को ठंड से बचाव को कंबल वितरित किए। भविष्य में भी हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। कंबल मिलने पर ग्रामीणों ने कैंची धाम ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।
बुधवार को अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगाढ़ क्षेत्र में हुए कार्यक्रम में कैंची धाम ट्रस्ट के तत्वावधान में कठौत, गजार, बारगल, छड़ा, खैरना क्षेत्र के सौ से अधिक गरीब व जरुरतमंद परिवारों को ठंड से बचाव को कंबल वितरित किए गए। लाभार्थियों ने कैंची धाम ट्रस्ट का ह्रदय से आभार व्यक्त कर बाबा नीम करौरी के प्रसाद के रुप में कंबल प्राप्त किया। मंदिर प्रबंधक प्रदीप साह व एमपी सिंह के अनुसार जल्द अन्य क्षेत्रों में भी कंबल वितरित कर जरुरतमंदों को लाभान्वित किया जाएगा।