🔳 एकाएक हुए हमले से खाई की जा गिरा ग्रामीण
🔳 गंभीर हालत में उपचार के लिए पहुंचाया गया सीएचसी गरमपानी
🔳 प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत में किया गया हायर सेंटर रेफर
🔳 गांव में हुई घटना से स्थानीय लोगों में फैली दहशत
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
गांवों में जंगली जानवरों के इंसानों पर हमलावर होने की घटनाएं तेज हो गई है। समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के लछीना गांव निवासी ग्रामीण पर जंगली सूअर ने हमला कर दिया। एकाएक हुए हमले में ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हो गया। सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।
बुधवार को ताड़ीखेत ब्लॉक के लछीना गांव के तोक करेधूरा तोक में सुबह करीब आठ बजे आ धमके जंगली सूअर ने आंगन में कार्य कर रहे दयाल राम पर हमला कर दिया। जंगली सूअर के हमले से दयाल असंतुलित होकर खाई की ओर जा गिरे। दयाल की चीख पुकार सुन स्वजन व स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। हो हल्ला होने पर सूअर जंगल की ओर भाग गया। गंभीर रुप से घायल हो चुके दयाल राम को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। पैर में गंभीर चोट होने से दयाल को नाजुक हालत में हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। गांवों में लगातार जंगली जानवरों के हमलावर होने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। इससे पूर्व बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में जंगली सूअर गांव के लोगों पर हमलावर हो चुके हैं। ग्रामीणों ने सूअरों के आंतक से निजात दिलाने की मांग वन विभाग से की है।