🔳 लहुलुहान हालत में पहुंचाया गया सीएचसी बेतालघाट
🔳 आपातकालीन 108 से हल्द्वानी रेफर करने की थी तैयारी
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट स्थित शिव मंदिर की सीढ़ी से असंतुलित होकर गिरे बुजुर्ग की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग को लहुलुहान हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग को हायर सेंटर हल्द्वानी भेजने की तैयारी के बीच बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।
मंगलवार को समीपवर्ती जोशीखोला, डाभर गांव निवासी पूरन चंद्र जोशी बेतालघाट बाजार से शिव मंदिर की ओर रवाना हुए एकाएक बुजुर्ग सीढ़ियों से असंतुलित होकर गिर गए। बुजुर्ग के गिरने व गंभीर रुप से चोटील हो जाने से हड़कंप मच गया। सूचना पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लहुलुहान हालत में बुजुर्ग को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग का प्राथमिक उपचार किया। बेहतर उपचार के लिए बुजुर्ग को नाजुक हालत में आपातकालीन 108 सेवा से हायर सेंटर हल्द्वानी ले जाने की तैयारी की जा रही थी की बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार बुजुर्ग के सिर पर गंभीर चोट पहुंची थी।