tikhinazar

= विभागीय टीम ने किया निर्माण कार्यो का निरीक्षण
= कार्यदाई संस्था के कर्मियों को दिए दिशा निर्देश
= बाढ़ सुरक्षा कार्य की भी देखी गुणवत्ता

(((विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा पर कोसी नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से निर्माणाधीन सेतू की निगरानी तेज कर दी गई है। एनएच की टीम ने निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए। पीएस मशीन के माध्यम से सेंट्रल लाइन की भी जांच की गई। निर्माणाधीन पुल के समीप कोसी के वेग को थामने के लिए बनाए जा रहे बाढ़ सुरक्षा कार्य का भी निरीक्षण किया।
अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद की सीमा को जोड़ने वाले सौ वर्ष पुराने रानीखेत पुल के विकल्प के तौर पर कोसी नदी पर करीब आठ करोड़ रुपये की भारी-भरकम लागत से सत्तर मीटर स्पान के टू लेन पुल का निर्माण कार्य गतिमान है। ऐतिहासिक सौ वर्ष पुराने पुल से करीब छह मीटर दूरी पर नए पुल का निर्माण किया जा रहा है। शुक्रवार को अपर सहायक अभियंता विनोद कुमार तथा अवर अभियंता पीके तिवाड़ी ने निर्माण कार्यों का जायजा लिया। कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दें अब तक के कार्य की फीडबैक ली। समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्य के दौरान अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे तथा रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर खतरा ना हो इसके लिए भी विशेष प्रबंध करने को कहा। सहायक अभियंता विनोद कुमार ने कहा की कोताही कतई बर्दाश्त नही की जाऐगी। पीएस मशीन के जरिए सेंट्रल लाइन की भी जांच की गई। अधिकारियों ने निर्माणाधीन सेतु तथा पुराने पुल की बुनियाद पर किए गए बाढ़ सुरक्षा कार्यों का भी निरीक्षण किया।