🔳 जरुरत के समय ब्याज में लिए थे पैसे
🔳 लाखों रुपये देने के बावजूद लगातार परेशान करने का आरोप
🔳 कुमाऊं आयुक्त को पत्र भेज उठाई कार्रवाई की मांग
🔳 सूदखोर के चंगुल से बचाने की लगाई गुहार
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में सूदखोर गरीबों का उत्पीड़न करने पर आमादा है। कबाड़ का कार्य करने वाले दो व्यक्ति ब्याज में पैसे देने वाले सूदखोर के चंगुल में फंस परेशान हैं। परेशान दोनों लोगों ने कुमाऊं आयुक्त को पत्र भेज कार्रवाई की मांग उठाई है।
हाईवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में लंबे समय से सूदखोरों ने सक्रियता बढ़ा दी है। गांवों के भोले भाले लोग जरुरत पड़ने पर सूदखोरों से ब्याज में पैसा तो ले ले रहे पर ब्याज देते देते उनका सब कुछ चला जा रहा है पर सूदखोरों का ब्याज पूरा नहीं हो पा रहा। ताज़ा मामला खैरना बाजार क्षेत्र का है। कबाड़ का कार्य करने वाले व्यक्ति के अनुसार उसने जरुरत पड़ने पर बाजार में ब्याज में पैसे देने वाले व्यक्ति से तीस हजार रुपये लिए। छह हजार रुपये प्रतिमाह का ब्याज तय हुआ। सूदखोर ने उससे जमानत के तौर पर हस्ताक्षर किया हुआ चैक ले लिया। फ़रवरी 2024 से अब तक वह करीब डेढ़ लाख रुपये सूदखोर को दे चुका है। अस्वस्थ होने पर जब समय पर ब्याज नहीं दिया जा सका तो अब उसे डेढ़ लाख रुपये का कानूनी नोटिस भेजा जा रहा है। व्यक्ति के ससुर ने भी चालीस हजार रुपये की आड़ में लाखों रुपये सूदखोर को देने का आरोप लगाया है। ससुर के अनुसार लगातार ब्याज देने के बाद अब सूदखोर और पैसे मांग रहा है। परेशान ससुर व जंवाई ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को शिकायती पत्र भेज सूदखोर के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।