[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे गडस्यारी गांव में गुलदार की धमक से पशुपालक परेशान हैं। गुलदार ने एक के बाद एक कई मवेशियों को निवाला बना डाला है। मवेशियों के मारे जाने से पशुपालकों की आर्थिक स्थिति बिगड़ती जा रही है। ग्रामीणों ने गुलदार के आंतक से निजात दिलाने तथा पशुपालकों को मुआवजा दिए जाने की मांग उठाई है।
हाईवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के गडस्यारी गांव में गुलदार की दहशत से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। शिकार की तलाश में गुलदार ने कई मवेशियों को ढेर कर डाला है। आए दिन मवेशियों के मारे जाने से पशुपालकों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। गुलदार के घरों के नजदीक तक पहुंचने से अनहोनी का खतरा भी बना हुआ है। किशोर सिंह, जीवन सिंह, नैन सिंह आदि ग्रामीणों के अनुसार गांव के कई पशुपालकों के मवेशियों को गुलदार निवाला बना चुका है जिस कारण गांवों में खेती-बाड़ी चौपट होने के बाद अब आम का एकमात्र जरिया पशुपालन पर भी संकट गहराने लगा है। ग्रामीणों ने पशुपालकों को समुचित मुआवजा उपलब्ध कराने तथा गुलदार के आंतक से निजात दिलाने की मांग वन विभाग से की है।