tikhinazar

= जिलाधिकारी को भेजा पत्र
= वर्ष 2017 से आज तक नहीं मिल सका गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ

(((अंकित सुयाल/मनीष कर्नाटक/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))

सुयालबाडी़ क्षेत्र की गरीब परिवार की बेटी ने जिला अधिकारी को पत्र भेज गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की है।बताया है की पिताजी भी दिव्यांग हैं। परिवार काफी परेशानी का सामना कर रहा है आज तक उसे योजना का लाभ ही नहीं मिल सका है।
सुयालबाडी़ निवासी ललिता उप्रेती ने जिलाधिकारी को पत्र भेज समस्याएं गिनाई है। कहा है की उसने वर्ष 2017 में जीआइसी खैरना से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की। सरकार से संचालित गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ नहीं मिल सका। कई बार गुहार लगाने के बावजूद वह योजना से वंचित रह गई। उसके परिवार को काफी गरीबी का सामना करना पड़ रहा है। पिताजी भी दिव्यांग है। बेहद गरीबी का सामना करने के कारण वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी नहीं कर पा रही है। ललिता उप्रेती ने जिलाधिकारी से योजना का लाभ दिलाए जाने की मांग की है। स्थानीय लोगों ने भी शासन प्रशासन से गरीब परिवार की मदद की गुहार लगाई है।