अस्थाई प्रधानाचार्यो को सौंपी गई जिम्मेदारी
दोहरी भूमिका निभाने को मजबूर हुए शिक्षक
शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर अभिभावकों में रोष
शिक्षकों के बाद अब प्रधानाचार्यो की कुर्सी खाली होने पर उठाए सवाल
बीइओ ने किया उच्चाधिकारियों को पत्राचार का दावा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के बाद अब रामगढ़ ब्लॉक के बीस विद्यालय प्रधानाचार्य विहीन हो गए हैं। बामुश्किल अस्थाई प्रधानाचार्यो के भरोसे विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। महज प्रभारी प्रधानाचार्यो के भरोसे विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। हालात यह है की बेतालघाट ब्लॉक में 17 राजकीय इंटर कॉलेज व राजकीय जूनियर हाईस्कूलों में महज दो विद्यालयों में ही स्थाई प्रधानाचार्य तैनात हैं। वहीं अब रामगढ़ ब्लॉक के 20 में विद्यालयों में से एक में भी स्थाई प्रधानाचार्य की तैनाती नहीं है
पहाड़ों में मूलभूत सुविधाओं का तो अकाल है ही शिक्षा व्यवस्था भी पटरी से उतरने लगी है। बेतालघाट व रामगढ़ ब्लॉक में स्थित विद्यालयों की स्थिति कुछ ऐसी ही हकीकत बयां कर रही है। जहां एक ओर कई विद्यालय शिक्षक विहीन हो चुके हैं तो कई विद्यालय स्थाई प्रधानाचार्य तक के लिए तरस रहे हैं। आलम यह है की विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्यो के जिम्में संचालित किए जा रहे हैं। विभिन्न विषयों के प्रवक्ताओं को प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है। ऐसे में प्रभारी प्रधानाचार्य का दायित्व संभाल रहे प्रवक्ता अपने विषय को भी नौनिहालों को नहीं पढ़ा पा रहे। सारा दिन प्रधानाचार्य के दायित्व निभाने में ही समाप्त हो जा रहा है। बेतालघाट ब्लॉक के लगभग बीस इंटर कॉलेज व राजकीय जूनियर हाईस्कूल विद्यालयों में से महज जीआइसी बेतालघाट व जूनियर हाईस्कूल जीतुवापीपल में ही स्थाई प्रधानाचार्य तैनात हैं शेष सभी 15 विद्यालय प्रभारी प्रधानाचार्यो के हवाले हैं वहीं रामगढ़ के बीस में से बीस विद्यालय प्रधानाचार्य विहीन है। जीआइसी जौरासी, रामगढ़, ढोकाने, गहना, नथुवाखान, सूपी, ल्वेशाल, पोखरी, मुक्तेश्वर, प्यूडा, जीजीआइसी तल्ला रामगढ़ समेत बीस विद्यालयों में स्थाई प्रधानाचार्य की कुर्सी खाली है।हालत यह है की दोनों ब्लॉकों में स्थापित अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर तक में स्थाई प्रधानाचार्य का संकट बना हुआ है। शिक्षकों के साथ ही प्रधानाचार्यो तक के पदों के रिक्त होने से शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है। व्यवस्था पर संचालित हो रहे स्कूलों से अभिभावकों व पंचायत प्रतिनिधियों ने भी गहरी नाराजगी जता गांवो में स्थित विद्यालयों की उपेक्षा किए जाने का आरोप भी लगाया हैं। खंड शिक्षा अधिकारी रामगढ़ गितिका जोशी के अनुसार प्रमोशन से तैनाती की प्रक्रिया गतिमान है। रिक्त पदों पर तैनाती को उच्चाधिकारियों को पत्राचार किया जा चुका है। प्रभारी प्रधानाचार्यो को विद्यालयों में व्यवस्था चाक चौबंद करने के भी निर्देश दिए गए हैं।