🔳 जीआइसी खैरना में शुरु हुआ तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
🔳 विद्यालयी विकास को मिलजुल कर कार्य करने का आह्वान
🔳 बालिका शिक्षा व नई शिक्षा निती पर भी जानकारी की गई साझा
🔳 62 शिक्षकों व एसएमसी सदस्यों ने किया प्रतिभाग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
राजकीय इंटर कॉलेज खैरना में हुई कार्यशाला में कई अहम बिंदुओं पर मंथन हुआ। कार्यशाला में आसपास के 11 विद्यालयों के 62 शिक्षकों व विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में एसएमसी सदस्यों को उनके अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी के साथ ही विद्यालयों के विकास को मिलजुल कर कार्य करने का आह्वान किया गया।
गुरुवार को विद्यालय सभागार में सामुहिक सहभागिता विषय पर शुरु हुई तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य विनोद कुमार वर्मा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रविन्द्र बिष्ट व सीआरसी समन्वयक डा. बीना बिष्ट ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में जीआइसी धनियाकोट, राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्लाकोट, मल्लाकोट, सीम, ब्यासी, नोडा, डोबा, मझेडा, खैरना समेत 11 विद्यालयों के 62 शिक्षक व विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों व अध्यक्षों ने प्रतिभाग किया। मास्टर ट्रेनर सतीश नैनवाल ने बालिका शिक्षा, एसएमसी के कार्य व दायित्व, अभिनव प्रयोग, सरकार से संचालित योजनाओं, नई शिक्षा नीति, साइबर क्राइम, आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस समेत कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी। अतिथियों ने प्रतिभागियों से कार्यशाला से मिली जानकारी का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस दौरान विनोद जायसवाल, महेंद्र सिंह हाल्सी, शंकर राम, पूरन बिष्ट, गीता पंत, सुमिता साह, चंदन राम, प्रियंका रावत, सोनाली राजपूत आदि मौजूद रहे।