🔳 विद्यालय में हुई बैठक में सख्त सजा दिलाने का प्रस्ताव पास
🔳 पीएम श्री जीआइसी धनियाकोट में हुई पीटीए व एसएमसी की संयुक्त बैठक
🔳 अभिभावकों ने विद्यालय को सड़क मार्ग से जोड़ने की उठाई मांग
🔳 प्रधानाचार्य ने विद्यालयी विकास को मिलजुल कर कार्य करने का किया आह्वान
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज धनियाकोट में हुई बैठक में विद्यालय में बीते दिनों हुई घटना पर नाराजगी व्यक्त की गई। सर्वसम्मति से विद्यालय को नुकसान पहुंचाने वाले आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रस्ताव पास किया गया। प्रधानाचार्य शशि कुमार यादव ने विद्यालय हित में एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया।
गुरुवार को विद्यालय सभागार में शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष पुष्कर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बीते दिनों विद्यालय में की गई तोड़फोड़ व आगजनी की घटना पर रोष व्यक्त किया गया। वक्ताओं ने कहा की शिक्षा के मंदिर में ऐसा कृत्य कतई माफि योग्य नहीं है। सर्वसम्मति से आरोपित को कड़ी से कड़ी कानूनी सजा दिलाए जाने का प्रस्ताव पास किया गया। अभिभावकों ने विद्यालय को सड़क मार्ग से जोड़ने की पुरजोर मांग उठाई। प्रभारी प्रधानाचार्य शशि कुमार यादव ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित रुप से विद्यालय भेजने, नौनिहालों की गतिविधियों पर निगरानी रखने तथा नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में बच्चों को शामिल करने का आह्वान किया। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सरिता आर्या, पूर्व एसएमसी अध्यक्ष दीवान सिंह, निवर्तमान बीडीसी विनोद ढौंडियाल, खष्टी देवी, हरीश राम, डा. आशुतोष द्विवेदी, आशा उपाध्याय, विकास थापा, प्रियंका साह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *