🔳 केंद्रीय गृह मंत्री पर लगाया देश को शर्मसार करने का आरोप
🔳 राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन, पूरे देश से माफी मांगे गृह मंत्री
🔳 माफि न मांगने पर किया आंदोलन का बिगुल फूंकने का ऐलान
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट में हुई बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की संविधान निर्माता डा. भीम राव आंबेडकर के प्रति की गई टिप्पणी पर नाराजगी जताई गई।आंबेडकर ग्रामीण उत्थान समिति से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों ने रोष जताया। बेतालघाट तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज गृह मंत्री को पूरे देश से माफी मांगने को निर्देशित किए जाने की मांग उठाई।
गुरुवार को हुई बैठक में संसद की कार्रवाई के दौरान डा. भीम राव आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की आपत्ति जनक टिप्पणी पर रोष जताया गया। वक्ताओं ने कहा की संविधान निर्माता पर गृह मंत्री की टिप्पणी से पूरा देश शर्मशार है। अनुसुचित जाति समाज आक्रोशित हैं। कहा की संसद सत्र के दौरान संविधान निर्माता के प्रति की गई टिप्पणी से केंद्रीय गृह मंत्री ने पूरा देश का अपमान किया है। डा. आंबेडकर ग्रामीण उत्थान समिति के तत्वावधान में तहसील पहुंचे समिति पदाधिकारियों व सदस्यों ने तहसीलदार के माध्यम से देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु को ज्ञापन भेज गृह मंत्री को पूरे देश से माफी मांगने को निर्देशित किए जाने की मांग उठाई। दो टूक कहा की यदि गृह मंत्री ने माफी नहीं मांगते तो आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जाएगा। इस दौरान समिति अध्यक्ष प्रेम चंद्र, कोषाध्यक्ष बची राम, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा, भरत आर्या, महेंद्र कुमार, बालकृष्ण, प्रदीप चंद्र, बची राम, प्रेम प्रकाश, भुवन चंद्र ईश्वर गोरखा, प्रताप चंद्र, प्रकाश चंद्र आदि मौजूद रहे।