= प्राइमरी स्कूल के भवन में संचालित हो रहा केंद्र
= ग्रामीणों उठाई गांव में ही नए भवन के निर्माण की मांग
(((सुनील मेहरा/विरेंद्र बिष्ट/दलिप सिंह नेगी कि रिपोर्ट)))
टूनाकोट गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण किए जाने की पुरजोर मांग उठी है अब तक केंद्र प्राइमरी स्कूल के भवन में संचालित किया जा रहा है। ग्रामीणों ने केंद्र का अपना भवन स्थापित करने की मांग की है।
गांव के नौनिहालों को बुनियादी शिक्षा दिलाने के लिए गांव में आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित किए गए हैं पर हालात एकदम उलट है। कई गांवों में प्राइमरी तो कई गांवों में पंचायत भवनों में आंगनवाड़ी केंद्र से संचालित किए जा रहे हैं। रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से सटे टूनाकोट में भी राजकीय प्राथमिक पाठशाला के भवन में ही आंगनवाड़ी केंद्र संचालित किया जा रहा है। जिसमें तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अब गांव में ही आंगनवाड़ी केंद्र का नया भवन निर्माण की मांग उठी है ताकि नौनिहालों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। गांव के विक्रम सिंह, दीवान सिंह, दीपू मेहरा, मन्नू सिंह, गोविंद मेहरा, विजय मेहरा, जगदीश सिंह, जसपाल सिंह आदि ने आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण की पुरजोर मांग उठाई है। कहा कि समय के साथ-साथ अब प्राइमरी पाठशाला के भवन में चल रहा आंगनवाड़ी केंद्र कमजोर होता जा रहा है ऐसे में नए भवन की आवश्यकता है। ग्रामीणों ने नया सुविध युक्त भवन निर्माण करवाए जाने की मांग की है।