🔳 जान बचाकर गांव की और दौड़ी पर अंगारों ने नहीं छोड़ा पीछा
🔳 स्वजनों व ग्रामीणों ने बामुश्किल बचाई जान
🔳 आपातकालीन 108 सेवा से पहुंचाया गया अस्पताल
🔳 चिकित्सकों ने किया उपचार, हालत देख किया अस्पताल में भर्ती
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
जंगल में मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेने पहुंची मां बेटी पर अंगार के झुंड ने हमला कर दिया। दोनों घबरा कर गांव की ओर दौड़ी पर अंगारों ने पीछा नहीं छोड़ा। मां बेटी के चिल्लाने की आवाज सुन ग्रामीण दोनों को बचाने जंगल की ओर दौड़े। बामुश्किल गांव तक पहुंचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों का उपचार किया। फिलहाल मां व बेटी को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है। बुधवार को समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के मुसाली गांव के पुनोली तोक निवासी शांति देवी व उनकी बेटी कोमल गांव के समीपवर्ती जंगल में मवेशियों के लिए चारा पत्ती लेने जंगल की ओर रवाना हुई। दोनों जंगल में पहुंची ही थी की अंगार के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। घबराई मां बेटी जान बचाने को गांव की ओर दौड़ी पर अंगारों के झुंड ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। चीखने की आवाज सुन स्वजन व ग्रामीण जंगल की ओर दौड़े। घटना से गांव में भी हड़कंप मच गया। बामुश्किल दोनों को बचाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया गया। आपातकालीन 108 सेवा की मदद से उन्हें सीएचसी गरमपानी ले जाया गया। चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। अहतियान दोनों को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।