🔳 तीस से ज्यादा परिवारों ने झेला संकट
🔳 लाइन में तकनीकी खराबी से प्रभावित हुई आपूर्ति
🔳 व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से सटे सुनियाकोट गांव में 21 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप रहने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने विद्युत लाईन में आई तकनीकी खराबी को दूर कर आपूर्ति सुचारु की। व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
हाईवे से सटे ताड़ीखेत ब्लॉक के सुनियाकोट गांव में बीते मंगलवार विद्युत लाइन में तकनीकी खराबी आने से गांव के करीब तीस से ज्यादा परिवारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विद्युत आपूर्ति ठप होने से गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में किया जा रहा बिल्डिंग वर्क का कार्य प्रभावित हो गया। पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह परिहार ने आरोप लगाया की विभाग के लाइन मेन को दूरभाष पर सूचना दिए जाने के बावजूद सुध नहीं ली गई। गांव के घंटों अंधेरे में डूबे रहने से जंगली जानवरों का खतरा भी बना रहा। बुधवार को सुबह दस बजे के आसपास तकनीकी खराबी दूर किए जाने के बाद आपूर्ति सुचारु हो सकी। आपूर्ति सुचारु होने के बाद गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।