🔳 जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हुए गांवों के लोग
🔳 कई बार उठ चुकी मांग बावजूद नहीं ली जा रही सुध
🔳 कूल चोपड़ा मोटर मार्ग की हालत शुरुआत में ही खस्ताहाल
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे से तमाम गांवों को जोड़ने वाले चोपड़ा – कूल मोटर मार्ग पर बड़े वाहनों की आवाजाही से हालात बिगड़ने लगे हैं। शुरुआत में ही मोटर मार्ग की बदहाली से गांवों के लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने सड़क की अनदेखी पर नाराजगी जताई है। लगातार मंडरा रहे खतरे को टालने के लिए ठोस उपाय किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेताया है की यदि जल्द सुध नहीं ली गई तो फिर आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा।
हाईवे से रामगढ़ ब्लॉक के तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण कूल – चोपड़ा मोटर मार्ग पर आवाजाही खतरनाक होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। हाईवे से गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग शुरुआत में खस्ताहाल हो चुका है। कुछ दूरी पर लगे हाटमिक्स प्लांट में कई वजनी डंपरों की आवाजाही से सड़क दम तोड़ने लगी है। मोटर मार्ग की दशा बिगड़ने से गांवों के लोग जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर होना पड़ रहा है। कभी भी बड़ी दुर्घटना का अंदेशा भी बना हुआ है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रहे कुबेर सिंह जीना ने आरोप लगाया है की महत्वपूर्ण मोटर मार्ग का अस्तित्व खतरे में है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। उन्होंने जल्द सड़क की हालत में सुधार किए जाने की मांग उठाई है। अनदेखी पर ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।