🔳 लगातार खतरा बढ़ने से हरकत में वन विभाग
🔳 ग्रामीणों से भी विशेष अहतियात बरतने की अपील
🔳 बच्चों को अकेला न छोड़ने व रात के समय घरों से बाहर न निकलने की चेतावनी
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगढ़ ब्लॉक के सिरसा गांव व आसपास गुलदार की घुसपैठ से गांव के लोग दहशत में हैं। लगातार आवाजाही तेज होने से हरकत में आई वन विभाग की टीम ने गुलदार को कैद करने को पिंजरा स्थापित कर कर दिया है। वनकर्मियों ने ग्रामीणों से भी भी विशेष अहतियात बरतने की अपील की है। रात के समय बाहर न निकलने की चेतावनी भी दी है।
सिरसा गांव व आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई समय से गुलदार दहशत का पर्याय बना हुआ है। कई मवेशियों को मार डालने के बाद गुलदार आबादी के नजदीक तक पहुंच जा रहा है। गुलदार के आवासीय मकानों के नजदीक तक पहुंचने से अनहोनी का अंदेशा बना हुआ है। पूर्व में गुलदार के नैनीताल बाजार के नजदीक तक देखें जाने से खतरा बढ़ते ही जा रहा है। स्थानीय लोगों की मांग पर वन विभाग लगातार गश्त में डटा हुआ है। शनिवार को उच्चाधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद चौनीखेत तोक में गुलदार पकड़नें के लिए वन विभाग की टीम ने पिंजरा भी स्थापित कर दिया है। वन दरोगा विजय विश्वकर्मा ने लोगों से विशेष अहतियात बरतने, बच्चों को अकेला न छोड़ने तथा रात के समीप आवाजाही से बचने की अपील की है। इस दौरान कुबेर सिंह जीना, विपिन बिष्ट, दीवान सिंह आदि मौजूद रहे।