= मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में होती है दिक्कत
= कई बार जिंदगी पर रहता है संकट
(((महेंद्र कनवाल/अंकित सुयाल/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में पार्किंग सुविधा ना होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। मरीजों को बमुश्किल अस्पताल तक पहुंच पाते हैं। क्षेत्रवासियों ने तत्काल पार्किंग निर्माण किए जाने की मांग उठाई है।
अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पार्किंग बड़ी समस्या बन गई है। अस्पताल को जाने वाले रास्ते पर ही चौकी, प्राथमिक पाठशाला भी स्थित है जिससे वाहनों की आवाजाही लगी रहती है पर पार्किंग की व्यवस्था ना होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है कई बार मरीजों को ला रहे वाहन नीचे ही रुक जाते हैं जिससे स्टेचर या कुर्सी के सहारे मरीज को अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। यदि अस्पताल तक पहुंचते भी हैं तो काफी देर लग जाती है जिससे मरीज की जान पर भी जोखिम बना रहता है। क्षेत्रवासियों ने अस्पताल के आसपास अस्थाई पार्किंग निर्माण किए जाने की मांग उठाई है। ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।