🔳 बेतालघाट स्थित उपखनिज पट्टे की हुई जांच
🔳 राजस्व उपनिरीक्षक ने लिया सीसीटीवी व तौल कांटे का जायजा
🔳 उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी निरीक्षण रिपोर्ट
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट क्षेत्र में अवैध खनन पर सख्ती से अंकुश लगाने व नियमों के पालन को प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रशासन की टीम ने चापड़ क्षेत्र में कोसी नदी पर संचालित उपखनिज पट्टे के निरीक्षण को अभियान चलाया। सीसीटीवी कैमरे व तौल कांटे का भी जायजा लिया गया। राजस्व उपनिरीक्षक आशा सक्सेना के अनुसार रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
कोसी घाटी क्षेत्र में खनन सत्र शुरु होने के साथ ही अनियमितता के मामले भी सामने आने लगे है। कुछ दिन पहले ही खनन विभाग के छापेमारी अभियान चलाने के बाद अब बेतालघाट प्रशासन भी हरकत में आ गया है। वैध की आड़ में अवैध खनन पर रोक लगाने तथा नियमों के उल्लघंन पर कार्रवाई को लेकर राजस्व उपनिरीक्षक आशा सक्सेना ने मय टीम बेतालघाट के चापड़ क्षेत्र में संचालित कुमाऊं मंडल विकास निगम के उपखनिज पट्टे की जांच की। राजस्व उपनिरीक्षक ने तौल कांटा व कांटे पर लगे सीसीटीवी कैमरे का भी जायजा लिया। साफ कहा की नियमों का उल्लघंन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।