🔳 बेहतर उत्पादन के भी दिए गए टिप्स
🔳 उद्यान सचल दल केंद्र सुयालबाड़ी में हुआ कार्यक्रम
🔳 आसपास के गांवों के 56 किसानों को वितरित किए गए पौधे
🔳 उद्यान सहायक ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का किया आह्वान
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
उद्यान सचल दल केंद्र सुयालबाड़ी में हुए कार्यक्रम में आसपास के गांवों के 56 किसानों को प्याज की पौध वितरित किए गए। किसानों को बेहतर उत्पादन के टिप्स दिए गए साथ ही विभिन्न बिमारियों की जानकारी दे बचाव की जानकारी दी गई।
गुरुवार को सुयालबाड़ी स्थित उद्यान सचल दल केंद्र में हुए कार्यक्रम में आसपास के सिमराड़, छीमी, मटेला, क्वारब, सिरसा, सुयालबाड़ी समेत तमाम गांवों के लगभग 56 किसानों को प्याज के पौधे वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान करीब एक लाख से भी अधिक पौधे वितरित किए गए। उद्यान सहायक राजेंद्र कुमार ने किसानों को बेहतर उत्पादन के टिप्स दिए। विभागीय योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान भी किया गया। इस दौरान श्रीबल्लभ गुणवंत, युगल किशोर, दान सिंह, पूरन सिंह, जसोदा सिंह, धारा बल्लभ आदि मौजूद रहे।