🔳 शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर भी हुई कार्रवाई
🔳 यातायात नियमों के उल्लघंन पर किए गए ताबड़तोड़ चालान
🔳 विशेष अभियान चलाकर वसूला गया 6500 रुपये जुर्माना
🔳 पुलिस के एकाएक चले अभियान से क्षेत्र में मचा हड़कंप
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर कैंची क्षेत्र में व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने को कवायद तेज हो गई है। जिला पंचायत व प्रशासन के छापेमारी अभियान के बाद पुलिस ने भी यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ शिंकजा कस दिया है। कैंची पुलिस के ठिक ने विशेष अभियान चलाकर 6500 रुपये जुर्माना वसूला जबकि एक बाइक भी सीज कर दी। चौकी प्रभारी हर्ष बहादुर पाल के अनुसार अभियान आगे भी जारी रहेगा।
सुप्रसिद्ध कैंची धाम क्षेत्र में रोजाना देश विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। अवस्थाओं से श्रदालुओं को काफिर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लगातार व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठने के बाद अब तंत्र हरकत में आ गया है। जिला पंचायत व प्रशासन के संयुक्त अभियान के बाद पुलिस ने भी कमर कस ली है। चौकी प्रभारी हर्ष बहादुर पाल की अगुवाई में पुलिस टीम ने क्षेत्र में विशेष चैकिंग अभियान चलाकर ताबड़तोड़ चालान किए। पुलिस के एकाएक चले अभियान से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम ने बगैर लाइसेंस, ओवरलोडिंग, अधूरे कागजात व तेज रफ्तार वाहन दौड़ाने वाले नौ वाहन चालकों के चालान काट 4500 रुपये जुर्माना वसूला जबकि शांति व्यवस्था भंग करने वाले वाले सात लोगों पर कार्रवाई कर 1750 रुपये जुर्माना लगाया गया। नियमों के उल्लघंन पर एक बाइक भी सीज कर दी गई। पुलिस टीम ने अव्यवस्था पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी। इस दौरान राजेंद्र राणा, नरेंद्र मेहता आदि मौजूद रहे।