🔳 लोनिवि की टीम को साथ लेकर जाने दरक रही पहाड़ी के हालात
🔳 पहाड़ी से भूस्खलन रोकने को तैयार की गई रिपोर्ट
🔳 गहन मंथन के बाद अब तैयार की जाएगी डीपीआर
🔳 पहाड़ी के उपचार को किए जाएंगे सुरक्षात्मक कार्य
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

शहीद बलवंत सिंह बर्धो भुजान मोटर मार्ग पर खतरा बन चुकी काली पहाड़ी से खतरा टालने को कवायद तेज हो गई है। लोनिवि व टिहरी हाइड्रो डवलमेंट कारपोरेशन (टीएचडीसी) की संयुक्त टीम ने पहाड़ी का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की। विभागीय अधिकारियों के अनुसार रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने के बाद पहाड़ी से खतरा टालने को सुरक्षात्मक कार्यों की डीपीआर तैयार की जाएगी।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत बढेरी, बर्धो, रतौडा, नैनीचैक, तिवाड़ी, आमबाडी समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण शहीद बलवंत सिंह भुजान बर्धो मोटर मार्ग पर स्थित काली पहाड़ी खतरे का सबब बन चुकी है। बरसात में लगातार स्थित बिगड़ने से अब पहाड़ी से आए दिन भूस्खलन एक बड़ी समस्या बन चुकी है। पहाड़ी दरकने से आवाजाही भी खतरनाक हो चुकी है। कभी भी बड़ी अनहोनी के सामने आने का खतरा बढ़ता ही चला जा रहा है। पहाड़ी से मंडरा रहे खतरे को टालने को लगातार मांग उठने के बाद अब लोक निर्माण विभाग नैनीताल हरकत में आ गया है। लोनिवि व टीएचडीसी की संयुक्त टीम ने निरीक्षण कर पहाड़ी के हालातों का जायजा लिया। टीएचडीसी के विशेषज्ञों की टीम ने मशीनों की मदद से पहाड़ी के दरकने के कारणों की जांच की। लगातार पांच घंटे से भी अधिक समय तक विशेषज्ञों ने सर्वे कर रिपोर्ट तैयार की। लोनिवि के अवर अभियंता विजय बरमौला के अनुसार सर्वे रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। उच्चाधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद पहाड़ी की रोकथाम को किए जाने वाले कार्यों की डीपीआर तैयार होगी। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद खतरा टालने को कार्य शुरु किए जाएंगे।