🔳 लहुलुहान हालत में पत्नी को पहुंचाया गया अस्पताल
🔳 प्राथमिक उपचार के बाद किया गया हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर
🔳 पति के शाम को देर से आने पर दोनों में हुआ विवाद
🔳 राजस्व उपनिरीक्षक बोले – मामला संज्ञान में, तहरीर मिलते ही होगी कार्रवाई
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
समीपवर्ती ताड़ीखेत ब्लॉक के हिडा़म गांव में पति पत्नी के बीच हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। मारपीट में घायल हुई महिला को सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है। घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है। राजस्व उपनिरीक्षक कुबेर सिंह के अनुसार मामला संज्ञान में है। ग्राम प्रहरी को मौके पर भेजा भी गया। किसी से भी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
बयेडी गांव निवासी महिला का अपने पति से शाम को घर देर से आने की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के तूल पकड़ने से मामला मारपीट तक जा पहुंचा। काफि देर हंगामा चलता रहा। आपा खोए पति ने पत्नी पर रोटी बनाने वाले तवे से हमला कर दिया। तवे से हुए प्रहार से महिला जमीन पर जा गिरी। तवे से महिला के सिर पर गंभीर चोट पहुंची। घटना की सूचना पर गांव का ग्राम प्रहरी भी मौके पर पहुंच गया। आसपड़ोस के लोगों ने बामुश्किल मामला शांत करवाया। महिला को गंभीर चोट होने से उसे उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी पहुंचाया गया। हालत नाज़ुक होने पर महिला को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। राजस्व उपनिरीक्षक कुबेर सिंह के अनुसार ग्राम प्रहरी से मामले की जानकारी मिली है। फिलहाल अभी तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।