🔳 बूंद बूंद पानी को तरस रहे स्वास्थ्य व पुलिसकर्मी
🔳 मरीजों को भी करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
🔳 क्षेत्रवासियों ने उठाई व्यवस्था में सुधार की मांग

[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

खैरना क्षेत्र में पुलिस के जवान व स्वास्थ्य कर्मी ही बूंद बूंद पानी को तरस गए है‌ मजबूरी में किराए के वाहन में पैसा खर्च कर दूरदराज से पानी की व्यवस्था मजबूरी बन चुकी है। आए दिन पेयजल व्यवस्था चरमराने से क्षेत्र के बाशिंदों में भी गहरा रोष व्याप्त है। लोगों ने पेयजल व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
अल्मोड़ा व नैनीताल जनपद के बोर्डर पर स्थित खैरना क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था बद से बद्तर हो चुकी है।

करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली छड़ा खैरना पेयजल योजना का दूर दूर तक कुछ अता-पता नहीं है। पुलिस चौकी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में भी पेयजल संकट गहराने से तमाम परेशानियां खड़ी हो जा रही है। पानी की किल्लत से अस्पताल में सफाई व्यवस्था चरमराने के साथ ही मरीज भी पानी के लिए तरस जा रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों व पुलिसकर्मियों को भी बूंद बूंद पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मजबूरी में पिकअप वाहन से चौकी तक पानी पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय विरेन्द्र सिंह बिष्ट, गजेन्द्र सिंह नेगी, विनोद मेहरा, फिरोज अहमद, राकेश जलाल, दीवान सिंह आदि ने अस्पताल, चौकी व क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। चेतावनी दी है की यदि अनदेखी की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।