🔳 गांवों में हुए कार्यों की जांच की मांग भी उठाई
🔳 जिला विकास अधिकारी को भेजा शिकायती पत्र
🔳 चहेतों को लाइटें बांटने व राजनीति को बढ़ावा देने का लगाया आरोप
🔳 ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने आरोपों को किया सिरे से खारिज

[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के आरटीआई कार्यकर्ता ने जिला विकास अधिकारी को शिकायती पत्र भेज तल्लाकोट व मल्लाकोट गांव में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए है। आरोप लगाया है की ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मनमानी पर आमादा है। गांव में राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं। आरटीआई कार्यकर्ता ने उनके कार्यों की जांच की मांग भी उठाई है। इधर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ने आरोपों को निराधार बताया है।

बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में स्ट्रीट लाइटों का मामला तूल पकड़ने के बाद अब ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पर लगे आरोपों से हड़कंप मच गया है। आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने जिला विकास अधिकारी (डीडीओ) को ज्ञापन भेज बताया है की कई बार सार्वजनिक स्थानों पर स्ट्रीट लाइटें लगाए जाने के लिए ग्राम पंचायत विकास अधिकारी से निवेदन किया जा चुका है पर वह मनमानी पर आमादा है। महज चहेतों को लाइटें उपलब्ध कराई जा रही है। आरटीआई कार्यकर्ता ने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों की जांच की मांग भी उठाई है। साथ ही गांव में राजनीति को बढ़ावा देने का आरोप भी लगाया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने मामले में कार्रवाई पर जोर दिया है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आरडी पांडे ने आरटीआई कार्यकर्ता के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। कहां की नियमानुसार ही लाईटें स्थापित की गई है। जहां आरटीआई कार्यकर्ता लाईटे लगाने पर जोर दे रहे हैं वहां पहले से ही लाईटें लगी है।आरोप निराधार है।