🔳 विवाद के चलते दो दिनों से खनन पट्टों में कार्य ठप
🔳 एक पक्ष ने थाना बेतालघाट में दिया शिकायती पत्र
🔳 दूसरे पक्ष ने भी किया खाकी की चौखट को रुख
🔳 दो दिनों से कार्य बंद होने से सरकार को भी लगी राजस्व की चपत
🔳 थानाध्यक्ष ने किया शांति व्यवस्था से खिलवाड़ पर कार्रवाई का दावा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
कोसी घाटी में खनन सत्र की शुरुआत के साथ ही विवाद भी सिर उठाने लगे हैं। विवाद के चलते पिछले दो दिनों से कोसी नदी क्षेत्र में उपखनिज पट्टों पर कार्य ठप है। दबी जबान लोग ट्रांस्पोर्टर व एक अन्य के बीच गहराए मामले को विवाद का मुख्य कारण मान रहे हैं। मामला थाना बेतालघाट तक पहुंच गया है। थानाध्यक्ष अनीस अहमद के अनुसार क्षेत्र में माहौल बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
सफेद सोने के काले कारोबार के लिए कुख्यात कोसी घाटी में सरकार ने राजस्व के प्राप्ति के लिए उपखनिज पट्टों की स्वीकृति दी है। अभी खनन सत्र शुरु ही हो सका था की नियमों के उलट बगैर सीसीटीवी कैमरों के निगरानी के खनन कार्य होने पर खनन विभाग की टीम ने तीन पट्टेधारकों पर छह लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। विभाग की सख्ती से नियमानुसार खनन होने की उम्मीद जगी ही थी की खनन पट्टों में वाहन लगाने के मामले से उठे विवाद का मामला तूल पकड़ गया। ट्रांस्पोर्टर व अन्य के बीच विवाद गहराने से पिछले दो दिनों से कोसी घाटी में स्थित उपखनिज पट्टो में निकासी का कार्य ठप हो गया। विवाद बढ़ा तो एक पक्ष शिकायती पत्र लेकर थाना बेतालघाट तक पहुंच गया वहीं कुछ ट्रांसपोर्टरों ने भी थाने को रुख कर लिया। कुछ लोग मामला सुलटा निकासी शुरु करवाने की जगत में लगे रहे पर बात नहीं बन पाई। बुधवार को भी खनिज पट्टों पर कार्य बाधित रहा। थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीस अहमद के अनुसार क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग नहीं होने दी जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। थानाध्यक्ष ने एक पक्ष से शिकायती पत्र मिलने की भी पुष्टि की।