🔳 भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में स्थित विद्युत पोल कभी भी हो सकता है धराशाही
🔳 विद्युत विभाग के सुध न लिए जाने से खड़े हुए गंभीर सवाल
🔳 निवर्तमान ग्राम प्रधान ने लगाया उपेक्षा किए जाने का आरोप
🔳 जल्द पोल को दूसरी जगह स्थापित कर खतरा टालने की मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खीनापानी स्थित जसुली देवी धर्मशाला के समीप विद्युत पोल भूस्खलन की जद में हैं बावजूद विद्युत विभाग अनदेखी पर आमादा है। पोल के धाराशाही होने से कभी भी बड़ी घटना का अंदेशा बना हुआ है पर विभागीय कर्मचारी कुंभकरणीय नींद में है। क्षेत्रवासियों ने अनदेखी पर नाराजगी जताई है।
हाईवे पर स्थित खीनापानी क्षेत्र में विद्युत पोल के पहाड़ी पर हो रहे भूस्खलन की जद में आने से खतरा बढ़ता ही जा रहा है। पोल के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में होने व पोल के गिरने का अंदेशा बढ़ने से हाईवे पर आवाजाही करने वाले यात्रियों की जिंदगी पर भी जोखिम बना हुआ है। निवर्तमान ग्राम प्रधान इंदु जीना के अनुसार कई बार पोल को दूसरी जगह स्थापित किए जाने की मांग विद्युत विभाग से की जा चुकी है बावजूद जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे। खतरा दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है पर विभागीय अधिकारी अनदेखी पर आमादा है। निवर्तमान ग्राम प्रधान ने अंदेशा जताया है की यदि जल्द पोल दूसरी जगह स्थापित नहीं किया गया तो भविष्य में बड़ी अनहोनी सामने आ सकती है।