🔳 हाईवे पर स्थित बाजार क्षेत्रों में जगह जगह कूड़े का अंबार
🔳 अव्यवस्था से पर्यटकों व यात्रियों ने भी रुकना छोड़ा
🔳 सुध न लेने से व्यापारियों में बढ़ने लगी नाराजगी
🔳 जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित नैनीपुल समेत आसपास के बाजार क्षेत्रों में पांच महीने से भी अधिक समय से कूड़ा वाहन से कूड़ा एकत्रिकरण का कार्य न होने से व्यापारी परेशान हैं। बाजार क्षेत्र में कूड़े का अंबार लगने से पर्यटक व व्यापारी भी क्षेत्र में रुकने से कतराने लगे हैं जिस कारण व्यवसाय भी प्रभावित होता जा रहा है।
हाईवे पर स्थित बाजार क्षेत्रों में कूड़ा वाहन के जरिए कूड़ा एकत्र कर उसके निस्तारण की व्यवस्था है। पिछले पांच महीनों से भी अधिक से सेवा संचालित न होने से बाजार क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गई है। नैनीपुल, खीनापानी समेत आसपास के बाजार से कूड़ा निस्तारण न होने से जगह जगह कूड़े का ढेर लग चुका है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। बाजार में कूड़ा बिखरे होने से हाईवे पर आवाजाही करने वाले पर्यटक व यात्री भी यहां रुकना पसंद नहीं कर रहे हैं जिस कारण व्यापारियों का व्यवसाय भी चौपट होता जा रहा है। व्यापारी नेता कुबेर सिंह जीना, बालमुकुंद सिंह, रमेश सिंह बिष्ट, चन्दन सिंह, नवीन तिवाड़ी, धरम सिंह, विपिन चंद्र गुरुरानी आदि ने आरोप लगाया की कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद सुध नहीं ली जा रही जिसका खामियाजा व्यापारियों को भुगतना पड़ रहा है। दो टूक चेतावनी दी है की यदि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।