🔳 परियोजना निदेशक को भेजा गया ज्ञापन
🔳 ओडीएफ प्रमाण पत्र जारी न करने देने की चेतावनी
🔳 कई महत्वपूर्ण कार्यों का भुगतान लटकाने पर जताई नाराजगी
🔳 शौचालयों की मरम्मत व नवीन शौचालयों के लिए परिवारों तक का चयन न करने का आरोप
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के मल्ली पाली गांव में स्वजल परियोजना के कार्यों पर सवाल खड़े हो गए हैं। निवर्तमान ग्राम प्रधान व ग्रामीणों ने परियोजना निदेशक भीमताल को पत्र लिखकर स्वजल परियोजना के कार्यों की निंदा की है। तकनीकी व विभागीय टीम के कार्यों के निरीक्षण के बाद ही ओडीएफ प्रमाण पत्र जारी करने की बात कही है। कई कार्यों का भुगतान तक न किए जाने का आरोप लगाया है।
स्वजल परियोजना भीमताल के मल्ली पाली व डंडेसासी गांव में हुए कार्यों पर निवर्तमान ग्राम प्रधान शेखर दानी व गांव के तमाम ग्रामीणों ने रोष जताया है। आरोप लगाया है की दोनों ही गांवो में किए गए कार्य संतोषजनक नहीं है। ग्राम पंचायत से किए गए कार्यों का भुगतान भी लटका दिया गया है जबकि पूर्व में कई बार विभागीय अधिकारियों को पत्राचार तक किया जा चुका है बावजूद अनदेखी की जा रही है। कई बार स्वजल परियोजना के भीमताल स्थित कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद कार्यों की डीपीआर मानक के अनुसार ढंग से तैयार नहीं की गई यहीं नही शौचालयों की मरम्मत व नवीन शौचालयों के निर्माण के लिए तक परिवारों का चयन तक नहीं किया गया। परियोजना निदेशक को को भेजे ज्ञापन के माध्यम से बताया है की पूर्व में हुई ग्राम पंचायत की खुली बैठक में तक स्वजल परियोजना के अधिकारियों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। साफ कहा की जब तक विभाग की तकनीक व अधिकारियों की टीम निरीक्षण नहीं कर लेती तक ओडीएफ प्रमाण पत्र जारी होने नहीं दिया जाएगा। ज्ञापन में निवर्तमान ग्राम प्रधान समेत कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।