🔳 विद्यालय में हुए कार्यक्रम में ओएनजीसी व प्लेनेट स्कूल के कर्मचारी किए गए सम्मानित
🔳 शिशु मंदिर को उपलब्ध कराए गए हैं कम्प्यूटर, स्पीकर, प्रिंटर व स्मार्ट बोर्ड
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर खैरना में हुए कार्यक्रम में प्लेनेट स्कूल व ओएनजीसी से मिले दस कम्प्यूटर, चार स्मार्ट बोर्ड, स्पीकर व प्रिंटर उपलब्ध होने पर विद्यालय प्रबंधन ने संस्थानों का आभार व्यक्त किया। विद्यालय प्रबंधन ने कहा की उपकरण प्राप्त होने पर नौनिहालों को तकनीकी ज्ञान में दक्ष बनाने में मदद मिल सकेगी।
सोमवार को विद्यालय परिसर में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। ओएनजीसी व प्लेनेट विद्यालय से पहुंचे अधिकारियों ने कहा की शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने तथा विद्यार्थियों में तकनीकी शिक्षा के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से विद्यालय को संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। विद्यालय प्रबंधन सदस्यों ने कहा की बेहतर संसाधन उपलब्ध होने से जहां विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में दक्ष बनाया जाएगा वहीं विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में भी बढ़ोतरी हो सकेगी। विद्यालय प्रबंधन ने प्लेनेट स्कूल तथा ओएनजीसी संस्था से पहुंचे पदाधिकारियों का शाल ओढ़ाकर व बाबा नीम करौरी की प्रतिमा भेंट की। उपकरण उपलब्ध कराने पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान डायरेक्टर प्लेनेट स्कूल अभिषेक वर्मा, सुमित कुमार, अंकित बलूनी, विरेन्द्र सिंह बिष्ट, त्रिभुवन पाठक, पुष्कर सिंह पनौरा आदि मौजूद रहे।