🔳 हाइड्रोलिक मशीन से लगाए जा रहे क्रश बैरियर में दुर्घटना का अंदेशा
🔳 रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर किया जा रहा कार्य
🔳 मशीन से मोटर मार्ग पर हो रही कंपन, भविष्य में धंसाव का भी खतरा
🔳 अधिशासी अभियंता ने कार्यदाई संस्था को निर्देशित करने का किया दावा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

खैरना चौराहे से बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण रातीघाट – बेतालघाट मोटर मार्ग पर सात करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किए जा रहे क्रश बैरियर के कार्य में गरीब मजदूरों की जिंदगी से खुला खिलवाड़ की जा रहा है। बगैर सुरक्षा उपकरण के मजदूरों की जिंदगी खतरे में डाली जा रही है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता हीरा सिंह के अनुसार कार्यदाई संस्था को सुरक्षा मानकों के साथ कार्य कराए जाने के निर्देश दिए जाएंगे।
रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग पर धनियाकोट के समीप क्रश बैरियर स्थापित किए जाने के कार्य में ट्रैक्टर पर हाइड्रोलिक मशीन लगा क्रश बैरियर को जमीन में दबाया जा रहा है। ट्रेक्टर चालक हाइड्रोलिक मशीन को संचालित कर रहा है जबकि अन्य श्रमिक क्रश बैरियर के स्टेंड को हाथों से पकड़कर मशीन के नीचे लगा रहे हैं ऐसे में श्रमिकों के मशीन की जद में आने का खतरा बना हुआ है बावजूद कार्यदाई संस्था मजदूरों की जिंदगी को बगैर सुरक्षा उपकरण के ही खतरे में डाल दें रही है। मशीन के चलने से ही पूरी सड़क पर कंपनी पैदा हो रही है जिससे भविष्य में महत्वपूर्ण सड़क पर धंसाव का खतरा बढ़ने की आंशका है। लोनिवि के सहायक अभियंता हीरा सिंह के अनुसार कार्यदाई संस्था को मजदूरों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करा कार्य कराने के निर्देश दिए जाएंगे। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।