🔳 हनुमान चालीसा का पाठ कर लगाया ध्यान
🔳 देश की सुख, शांति व समृद्धि को की प्रार्थना
🔳 मंदिर प्रबंधन से जुटाई बाबा की लीलाओं की जानकारी
🔳 कैंची धाम को बताया आध्यात्मिक शांति का केंद्र
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
बाबा नीम करौरी के भक्तों में अब प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेता व फिल्म निर्माता दिनेश लाल यादव, निरहुआ का नाम भी शामिल हो गया है। भोजपुरी अभिनेता ने कैंची धाम पहुंचकर बाबा के दर पर मत्था टेका। हनुमान चालीसा का पाठ कर ध्यान लगाया। अभिनेता व निर्माता ने कैंची धाम को आध्यात्मिक शांति का केंद्र बताया। मंदिर में पूजा पाठ के बाद वह नैनीताल को रवाना हो गए।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची धाम देश विदेश से रोजाना हजारों श्रद्धालु बाबा के दर पर पहुंच रहे हैं। फिल्मी दुनिया से जुड़े कलाकार, राजनैतिक हस्तियों व विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ी आए दिन बाबा नीम करौरी के दर पर पहुंच रहे हैं। बाबा भक्तों में अब भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता व निर्माता निरहुआ का नाम भी शामिल हो गया है। फिल्मी दुनिया में निरहुआ के नाम से पहचान रखने वाले दिनेश लाल यादव ने शनिवार को कैंची धाम पहुंचकर नीम करौरी आश्रम में हनुमान चालीसा का पाठ कर ध्यान लगाया। देश की सुख, शांति व समृद्धि को प्रार्थना की। मंदिर प्रबंधन से बाबा की लीलाओं की जानकारी जुटाई। कहा की कैंची धाम पहुंचकर अलौकिक शक्ति का अहसास हुआ है। भोजपुरी अभिनेता के पहुंचने की सूचना पर मंदिर के मुख्य गेट पर प्रशंसकों का जमावड़ा लग गया। अभिनेता ने भी प्रशंसकों को निराश नहीं किया। ऑटोग्राफ दिए तथा फोटो खिंचवाई। कुछ देर बाद अभिनेता नैनीताल को रवाना हो गए।