🔳 लंबा समय बीतने के बावजूद तौल कांटा नदारद
🔳 बेतालघाट व भुजान क्षेत्र में स्थापित है माइनिंग चैक पोस्ट
🔳 उपखनिज चोरी रोकने को भूतल एवं खनिकर्म निदेशालय व कंपनी के बीच हुआ है अनुबंध
🔳 कंपनी प्रबंधक ने तौल कांटे के लिए जमीन न मिलने का अलापा राग
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]

बेतालघाट व भुजान क्षेत्र में अवैध उपखनिज ढोने वाले वाहनों पर शिकंजा कसने को स्थापित माइनिंग चैक पोस्ट खुद ही पंगु बना हुआ है। वाहनों में लदे उपखनिज की तौल को कांटा तक स्थापित नहीं किया जा सका है। बगैर तौल कांटे के वाहनों की जांच प्रक्रिया पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। चैक पोस्ट में जांच का जिम्मा संभाले कैलाश रिवर बेड मिनरल्स कंपनी के प्रबंधक श्रीकांत के अनुसार जमीन उपलब्ध न होने से कांटा स्थापित नहीं किया जा सका है। जमीन तलाशी जा रही है।
भूतल एवं खनिकर्म निदेशालय व कैलाश रिवर बेड मिनरल्स कंपनी के मध्य विभिन्न बिंदुओं पर अनुबंध हुआ है। अनुबंध के तहत कंपनी को नैनीताल जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में दस आंतरिक चैक पोस्ट स्थापित कर उपखनिज से लदे वाहनों का भार तथा रॉयल्टी की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। कंपनी को जुर्माना लगाने का अधिकार भी सौंपा गया है। बेतालघाट क्षेत्र में अमेल गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग तथा शहीद बलवंत सिंह बर्धो मोटर मार्ग पर भुजान क्षेत्र के समीप स्थापित किए गए माइनिंग चैक पोस्ट पर ही नियमों की बलि चढ़ाई जा रही है। दोनों ही चैक पोस्टों पर वाहनों में लदे उपखनिज की तौल के लिए तौल कांटा तक स्थापित नहीं किया गया है। नियमों का पालन करने व राजस्व की चोरी रोकने को स्थापित किए गए चैक पोस्ट में ही नियमों की बलि दिए जाने से गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। कोसी घाटी क्षेत्र से रोजाना सैकड़ों वाहन उपखनिज लेकर आवाजाही करते हैं ऐसे में चैक पोस्ट पर वाहनों को रोका भी जाता है पर बगैर तौल के उपखनिज से लदे वाहनों की जांच कैसे की जाती है यह बड़ा सवाल है। साथ ही वाहन में लदे उपखनिज की रॉयल्टी से पुष्टी भी संदेह के घेरे में है। लंबा समय बीतने के बावजूद आज तक बगैर धर्मकांटा लगाए चैक पोस्ट में तैनात निजी कंपनी के कर्मचारी वाहनों की चैकिंग कर महज रॉयल्टी देख वाहनों को आगे बड़ा दे रहे हैं जबकि वाहनों में लदे उपखनिज की अनदेखी कर दी जा रही है। आरटीआई कार्यकर्ता कृपाल सिंह मेहरा ने आरोप लगाया है की चैक पोस्ट की आड़ में अनियमितता चरम पर है। नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिंह बोहरा ने माइनिंग चैक पोस्ट पर तौल कांटा स्थापित किए जाने पर जोर दिया है। निजी कंपनी के प्रबंधक श्रीकांत के अनुसार तौल कांटा स्थापित किए जाने को जमीन तलाशी जा रही है।