🔳 खनन विभाग ने कोसी घाटी में चलाया ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान
🔳 नियमों के उल्लघंन का मामला तूल पकड़ने पर हरकत में आया विभाग
🔳 एकाएक चले अभियान से दिन भर मचा रहा हड़कंप
🔳 बगैर सीसीटीवी निगरानी के डंपरों में उपखनिज लाद लगाया जा रहा था ठिकाने
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
कोसी घाटी क्षेत्र में उपखनिज पट्टों की आड़ में सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाकर शुरु किए गए खनन पर शिकंजा कसने को खनन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। विभाग की विशेष टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर सीसीटीवी कैमरे न लगाए जाने पर तीन पट्टे संचालकों पर दो दो लाख रुपये जुर्माना लगाया। जिला खनन अधिकारी ताजेश्वर सिंह के अनुसार नियमों का उल्लघंन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बेतालघाट क्षेत्र में खनन सत्र शुरु होने के साथ ही बगैर सीसीटीवी व तौल कांटा समेत अन्य नियमों की अनदेखी के साथ उपखनिज पट्टों में खनन होने का मामला तूल पकड़ गया है। पुलिस, प्रशासन व खनन विभाग को चुनौती दे मुनाफे के फेर में नियमों की बलि देकर खनन शुरु किए जाने से राज्य सरकार को भी राजस्व की सीधी चपत लगाई जा रही है। बगैर सीसीटीवी व तौल कांटे के वाहन में उपखनिज लाद ठिकाने लगाया जा रहा है। कई जगह दिखावे के लिए तौल कांटा रखा गया है जबकि कांटे का संचालन तक नहीं किया जा रहा। मामले के जोर शोर से उठने के बाद गुरुवार को जिला खनन अधिकारी ताजेश्वर सिंह के निर्देश पर खनन विभाग की टीम ने सर्वेयर विनोद बाराकोटी की अगुवाई में बेतालघाट क्षेत्र में संचालित उपखनिज पट्टों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। बर्धो तथा चापड़ क्षेत्र में तीन उपखनिज पट्टों पट्टों पर सीसीटीवी न लगे होने पर विभागीय टीम ने तीनों पट्टे धारकों के दो दो लाख रुपये के चालान किए। खनन विभाग की टीम के एकाएक चले अभियान से हड़कंप मचा रहा। जिला खनन अधिकारी ताजेश्वर सिंह के अनुसार नियमानुसार उपखनिज पट्टों के संचालन के निर्देश दिए गए हैं। नियमों का उल्लघंन कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में भी नियमों का उल्लघंन मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई के साथ ही पट्टे के निरस्तीकरण की संस्तुति उच्चाधिकारियों की जाएगी।