tikhinazar

= कई पालतू मवेशियों को बना डाला निवाला
= अब दिनदहाड़े ही दिख रहा मवेशीखोर गुलदार
= ग्रामीणों ने उठाई पिंजरा लगाए जाने की मांग

(((विरेन्द्र बिष्ट/सुनील मेहरा/मनीष कर्नाटक की रिपोर्ट)))

गांवो में मवेसीखोर गुलदार की धमक बढ़ गई है। एक के बाद एक मवेशियों को निवाला बनाए जाने से पशुपालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब दिनदहाड़े ही गुलदार शावकों के साथ गांव के करीब देखा जा रहा है जिससे गांवों में दहशत बढ़ गई है।
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर स्थित बमस्यू क्षेत्र में गुलदार की धमक तेज हो गई है। गुलदार ने तुलसी देवी की बकरी तथा पूरन सिंह देव की दो बकरी तथा एक गाय को निवाला बना डाला है। आए दिन गुलदार मवेशियों को मार डाल रहा है। जिससे पशुपालकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। बैंकों से ऋण लेकर पशुपालकों ने मवेशी पाले हैं। जिससे पशुपालकों को दो तरफा नुकसान उठाना पड़ रहा है। लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार अब गुलदार के साथ उसके साथ उसके शावक भी देखे गए हैं। गुलदार दिनदहाड़े ही अपने शावकों के साथ खेतों में दिख रहा है जिससे दहशत बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों ने पशुपालकों को मुआवजा देने के साथ ही गांव के समीप पिंजरा लगा गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। चेताया है कि यदि वन विभाग ने गांव की उपेक्षा की तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।