🔳 लखपति दीदी योजना के तहत हुआ कार्यक्रम
🔳 विभिन्न योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान
🔳 ब्लॉक के तमाम गांवों में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने की भागीदारी
🔳 ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट में हुआ कार्यक्रम
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट में हुए कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं को योजनाओं की जानकारी दे लाभ उठाने का आह्वान किया। लखपति दीदी योजना के तहत स्वरोजगार से जुड़ी महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। वक्ताओं ने स्वरोजगार के जरिए आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया।
मंगलवार को ब्लॉक सभागार में एक दिवसीय लखपति दीदी कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सहायक खंड विकास अधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं से योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। विभिन्न क्षेत्रों में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं के उत्कृष्ट कार्य व बेहतर आय पर सम्मानित किया गया। डीपीओ यतेन्द्र बर्फिला ने मनरेगा योजना, हिमोत्थान सोसायटी के कमलेश जलाल, ग्रामोत्थान के महेश पुरी तथा विशाल कुमार ने एनआरएलएम की विस्तार से जानकारी दी। उद्यान विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में संचालित स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने भागीदारी की। इस दौरान जानकी लोहिया, ममता देवी, बीना देवी, ऊषा सत्यवली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *