🔳 दो सप्ताह से भी अधिक समय से उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा लाभ
🔳 एटीएम संचालन ठप होने से गांवों के लोग भी परेशान
🔳 शादी विवाह की खरीदारी को बाजार पहुंच रहे लोग भी हैं रहे मायूस
🔳 व्यापारियों ने उठाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना बाजार क्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम शोपीस बन गया है। एटीएम से पैसे की निकासी न होने से उपभोक्ताओं को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। हाईवे पर आवाजाही कर रहे पर्यटकों को भी एटीएम के काम न करने से पैसे उपलब्ध नही हो पा रहे। शादी विवाह का सीजन होने से गांवों से खरीददारी को बाजार पहुंचने वाले भी परेशान हैं।
खैरना बाजार क्षेत्र में स्थित एसबीआई की एटीएम सेवा का लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है। पिछले दो सप्ताह से भी अधिक समय से एटीएम मशीन का लाभ न मिल पाने से उपभोक्ताओं को दूसरे बैंकों के एटीएम को रुख करना पड़ रहा है। शादी विवाह होने से गांवो के लोग भी खरीददारी को बाजार पहुंच रहे हैं पर एटीएम मशीन का संचालन ठप होने से गांव के लोग भी धोखा खा जा रहे हैं। एटीएम मशीन से पैसा न मिलने से स्थानीय व्यापारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी, क्षेत्रिय जन विकास संघर्ष समिति के मनीष तिवारी, कोसी घाटी जन विकास समिति के दयाल दरमाल, मनोज सिंह आदि ने बैंक प्रबंधन से व्यवस्था में सुधार की मांग उठाई है। शाखा प्रबंधक चंदन कुमार के अनुसार सूचना उच्चाधिकारियों को भेजी गई है। तकनीकी खराबी को दूर कर व्यवस्था जल्द सुचारु की जाएगी।