= बदहाली का दंश झेल रहा भुजान वर्धो मार्ग
= सड़क पर गड्ढे तो ऊपर दरक रही पहाड़ी
(((दलिप सिंह नेगी/कुबेर सिंह जीना/हरीश चंद्र की रिपोर्ट)))
ग्रामीण सड़के बदहाली का दंश झेल रही है पर सुध लेवा कोई नहीं है। अब हालात इतने विकट हैं कि सड़क पर गड्ढों में आसमान तक दिखाई दे रहा है। ग्रामीण जान जोखिम में डाल आवाजाही को मजबूर है।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला भुजान वर्धो मोटर मार्ग बदहाली का दंश झेल रहा है। जगह-जगह गड्ढे दुर्घटना को दावत दे रहे हैं। कई बाइक सवार रपट कर चोटिल तक हो चुके हैं। सड़क पर गड्ढों के साथ ही मोटर मार्ग से लगी पहाड़ी भी जगह-जगह दरक रही है जिससे दुर्घटना का खतरा दोगुना हो गया है। सुरक्षा के ठोस इंतजाम ना होने से भी जोखिम बना हुआ है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि सड़क पर इतने बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं कि आसमान तक दिखाई दे रहा है। लोग कई बार मार्ग को दुरुस्त करने की आवाज उठा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। क्षेत्रवासियों ने तत्काल मोटर मार्गो को दुरुस्त किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।