60 लोगों की रैपिड टेस्ट में एक भी नहीं मिला संक्रमित
ग्रामीणों को बांटे गए मास्क, साबुन व सैनिटाइजर
गरमपानी : जहां एक ओर कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ती ही जा रही है वहीं अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गंगरकोट गांव में लगे शिविर में जांच के बाद एक भी कोरोना संक्रमित नही मिला जबकि 60 लोगों की रैपिड टेस्ट के जरिए जांच की गई।
चिकित्सा प्रभारी सुयालबाडी़ डा. सत्यवीर सिंह व ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह नेगी की देखरेख में अल्मोड़ा हल्द्वानी राजमार्ग से लगे गंगरकोट गांव में कोरोना जांच को शिविर लगाया गया। एकएक कर गांव के करीब 60 लोगों का रैपिड टेस्ट किया गया पर राहत वाली बात यह रही कि एक भी कोरोना संक्रमित नही मिला। चिकित्सा विभाग की टीम ने लोगों से जागरूक रहने की अपील की। ग्राम प्रधान अर्जुन सिंह ने लोगों को सैनिटाइजर, साबुन व मास्क वितरित किए। इस दौरान राजस्व निरीक्षक भुवन भंडारी, उपनिरीक्षक पवन ध्यानी, कमलेश, चंद्रकांत, भुवन चंद, गीता देवी, हरेंद्र सिंह, दीपक आदि मौजूद रहे।