🔳 भारी-भरकम लागत से किया गया कार्य जवाब दे जाने से गुणवत्ता पर उठे सवाल
🔳 पंचायत प्रतिनिधियों व व्यापारियों ने जताई नाराजगी
🔳 अधिशासी अभियंता ने तापमान में गिरावट पर डामरीकरण में रोक लगाने का किया दावा
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर करोड़ों रुपये की लागत से किया जा रहा डामरीकरण जवाब देने लगा है। नावली क्षेत्र में बड़े हिस्से में डामरीकरण उखड़ने से आवाजाही खतरनाक हो गई है। भारी भरकम बजट से किए जा रहे डामरीकरण के उखड़ने से लोगों में गहरा रोष व्याप्त है। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार के अनुसार मामले में कार्रवाई की जाएगी। तापमान में गिरावट आने पर डामरीकरण डामरीकरण रोकने के निर्देश दिए जाएंगे।
कुमाऊं की महत्वपूर्ण लाइफ लाइन बदहाली से जूझ रही है। आपदा में ध्वस्त हाईवे पर बजट उपलब्ध होने के बावजूद कई जगह कार्य अधूरे पड़े हैं जिस कारण आवाजाही खतरनाक हो चुकी है। करोड़ों रुपये से किया गया डामरीकरण भी दम तोड़ने लगा है। कुछ महीने पहले हुए डामरीकरण उखड़ने से गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। प्रधान प्रतिनिधि रह चुके कुबेर सिंह, व्यापारी नेता मनीष तिवारी, विनोद मेहरा, दयाल सिंह, गोविन्द सिंह, पंकज नेगी आदि ने भारी भरकम बजट से किए जा रहे डामरीकरण के दम तोड़ने पर रोष जताया है। आरोप लगाया है की गुणवत्ताविहीन कार्य कर बजट की बर्बादी की जा रही है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दो टूक कहा की यदि अनियमितता बरती गई तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। एनएच के अधिशासी अभियंता प्रवीन कुमार के अनुसार तापमान में गिरावट डामरीकरण उखड़ने का कारण हो सकता है। कम तापमान में डामरीकरण पर रोक लगाई जाएगी।