🔳 तल्लाकोट गांव के युवक पर घटना को अंजाम देने का जताया अंदेशा
🔳 युवक पर भोजन माता से मारपीट व स्कूल जैसा धमाका घर पर करने का भी आरोप
🔳 घटना से दहशत में आए विद्यालय शिक्षक
🔳 मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई पर दिया जोर
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
बेतालघाट ब्लॉक के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज धनियाकोट में तोड़फोड़ व आगजनी मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने थाना भवाली में धनियाकोट गांव के ही युवक के खिलाफ तहरीर सौप दी है। तहरीर में भी गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम से दहशत फैलाने वाले का नाम ही सामने आया है। चौकी प्रभारी खैरना प्रकाश मेहरा के अनुसार तहरीर मिल चुकी है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज धनियाकोट में बीते बुधवार को हुई आगजनी व तोड़फोड़ की घटना से ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है। तीन सीसीटीवी कैमरे क्षतिग्रस्त करने के बाद प्रयोगशाला में रखे गए सामान को आग लगा दी गई। आगजनी से करीब पांच लाख रुपये से भी अधिक का सामना जलकर राख हो गया। शिक्षकों के विद्यालय पहुंचने पर घटना का खुलासा हुआ। बेतालघाट पुलिस व श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन ने मौका मुआयना किया। गुरुवार को प्रधानाचार्य शशि प्रकाश यादव ने थाना भवाली में मामले को लेकर तहरीर सौंपी। प्रधानाचार्य ने तहरीर के माध्यम से तल्लाकोट निवासी दीपक जलाल पर घटना को अंजाम देने का अंदेशा जताया है। आरोप लगाया है की दीपक ने विद्यालय की भोजन माता से भी उसके घर पर मारपीट की तथा विद्यालय जैसा धमाका घर में करने की धमकी दी। भोजन माता ने विद्यालय पहुंचकर सभी जानकारी दी तथा ऑडियो क्लिप भी उपलब्ध कराई। प्रधानाचार्य शशि प्रकाश यादव ने भविष्य में भी दीपक से विद्यालय व शिक्षकों को खतरा जताया है। मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग उठाई है। क्षेत्रवासियों ने भी विद्यालय में हुई घटना पर रोष जताया है। घटना को अंजाम देने वाले के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई पर जोर दिया है। चौकी प्रभारी प्रकाश मेहरा के अनुसार तहरीर मिली चुकी है। जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।