🔳बेतालघाट पुलिस ने अवैध तमंचा बरामद कर भेजा जेल
🔳 दिल्ली में करता था काम, नशे की लत के कारण छूट गई नौकरी
🔳 गांव पहुंचकर लोगों को डरा धमका फैलाने लगा दहशत
🔳 पुलिस की सख्ती से निकल गई पूरी हेकड़ी
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
गांव के भोले भाले लोगों को गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर दहशत फैला रहे युवक को बेतालघाट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार युवक दिल्ली में होटल में काम करता था। नशे की लत के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया। गांव पहुंचकर उसने गुंडागर्दी शुरु कर दी।
बेतालघाट ब्लॉक के धनियाकोट गांव में पिछले कई दिनों से एक युवक गुंडागर्दी पर उतर आया। गांव के सीधे साधे लोगों को धमकाने व खुद को गैंगस्टर नीरज बवाना का चेला बताकर दहशत फैलाने लगा। बीते रोज गांव में दहशत फैलाने की सूचना पर थानाध्यक्ष बेतालघाट मय टीम युवक को पकड़ने रवाना हुए। घिरोली गांव के समीप धनियाकोट निवासी दीपक सिंह जलाल को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर दीपक के पास 315 बोर का तंमजा भी बरामद कर लिया गया। पुलिस टीम ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दीपक पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली के एक होटल में काम करता था। नशे की लत के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया। गांव पहुंचकर उसने गैंगस्टर के नाम से दहशत फैलाना शुरु कर दिया। चोरी की भी योजना बनाई। तमंचा रखकर लोगों को धमकाना शुरु कर दिया। थानाध्यक्ष बेतालघाट अनीस अहमद के अनुसार युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अराजक तत्वों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान उपनिरीक्षक हरी राम, नवीन पांडे, दीपक सिंह आदि मौजूद रहे।