🔳 व्यवस्था न होने से दिन ढलते ही हो जा रहा घुप अंधेरा
🔳 श्रद्धालुओं व पर्यटकों को करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
🔳 जंगली जानवरों के हमलावर होने का भी खतरा
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर सुप्रसिद्ध काकड़ीघाट क्षेत्र में सुविधाएं उपलब्ध न होने से पर्यटकों व श्रदालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्ट्रीट लाइटों के अभाव में आवाजाही खतरनाक हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने काकड़ीघाट क्षेत्र में समुचित स्ट्रीट लाइटें लगाए जाने की मांग उठाई है ताकि श्रद्धालुओं व पर्यटकों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
हाईवे पर स्थित काकड़ीघाट क्षेत्र में सुप्रसिद्ध नीम करौरी आश्रम व स्वामी विवेकानंद तपोस्थली तथा कर्कटेश्वर महादेव मंदिर होने से श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होने लगी है। बड़े बड़े महानगरों से श्रद्धालु व पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं पर समुचित सुविधाएं उपलब्ध न होने से लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। बाजार व आसपास स्ट्रीट लाइटों के अभाव से दिन ढलते ही घुप अंधेरा छा जा रहा है जिससे आवाजाही करने वाले पर्यटकों व श्रदालुओं की जिंदगी पर जंगली जानवरों के हमले का खतरा भी बढ़ता ही जा रहा है। विवेकानंद सेवा समिति अध्यक्ष हरीश परिहार, पूर्व ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह परिहार, आंनद सिंह बिष्ट, महेंद्र सिंह कनवाल, किसन सिंह, हीरा सिंह, मोहन सिंह, जीवन सिंह आदि ने क्षेत्र में समुचित संख्या में स्ट्रीट लाइटें स्थापित किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।