🔳 जहां तहां वाहनों को पार्क कर दे रहे वाहन चालक
🔳 वाहनों की कतार से स्कूली बच्चों व राहगीरों पर मंडरा रहा दुर्घटना का खतरा
🔳 यातायात व्यवस्था भी हो रही ध्वस्त, पर्यटक भी परेशान
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित खैरना बाजार क्षेत्र में वाहनों को जहां तहां पार्क कर दिए जाने से जाम एक बड़ी समस्या बन चुकी है। जाम की समस्या से स्कूली बच्चे व राहगीर भी परेशान हैं बावजूद सुध नहीं ली जा रही। वाहन चालक मनमाने ढंग से वाहनों को जहां तहां पार्क कर दे रहे हैं।
कुमाऊं की लाइफ लाइन जाम से जूझ रही है। शनिवार व रविवार को वाहनों का दबाव बढ़ने से हालात बिगड़ जा रहे हैं। खैरना बाजार क्षेत्र में भी जाम एक बड़ी समस्या बन चुकी है। वाहनों की कतार लग जाने से स्कूली बच्चों व राहगीरों पर भी दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। बाजार क्षेत्र में टैक्सी वाहन चालकों के जहां तहां वाहनों को पार्क कर दिए जाने से यातायात व्यवस्था पटरी से उतर जा रही है। चौकी पुलिस खैरना की टीम कई बार अभियान भी चला चुकी है बावजूद वाहन चालक मनमानी पर आमादा है। जाम लगने से हाईवे पर आवाजाही करने वाले यात्रियों व पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खैरना क्षेत्र में हाईवे किनारे जगह जगह अवैध पार्किंग अस्तित्व में आने से जाम बढ़ी समस्या बनती जा रही है बावजूद सुध नहीं ली जा रही। व्यापार मंडल अध्यक्ष गजेंद्र सिंह नेगी ने बेतरतीब ढंग से वाहनों को पार्क किए जाने पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग उठाई है।