🔳 शिक्षा विभाग ने विद्यालय चिह्नित कर तैयार किया प्रस्ताव
🔳 बजट उपलब्ध होने के साथ ही शुरु होगा कार्य
🔳 खनन से प्रभावित क्षेत्रों में स्थित है सभी विद्यालय
🔳 जिला योजना से भी तीन स्कूलों की मरम्मत को बजट स्वीकृत
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के खनन प्रभावित वाले क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों की तस्वीर अब बदल जाएगी। शिक्षा विभाग ने खनन न्यास निधी से चौदह विद्यालयों की मरम्मत को बकायदा प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है। इधर जिला योजना के बजट से जीआइसी रातीघाट, जूनियर हाईस्कूल बजेडी व नैनीचैक गांव में स्थित विद्यालय की मरम्मत के लिए लगभग 29 लाख रुपये के बजट को स्वीकृति मिल गई है। टेंडर प्रक्रिया के बाद अब जल्द ही तीनों स्कूलों में मरम्मत का कार्य शुरु कर दिया जाएगा।
बेतालघाट ब्लॉक के तमाम गांवों में स्थित विद्यालय खस्ताहाल है। बरसात के मौसम में स्थित और ज्यादा बिगड़ जाती है जिस कारण स्कूलों में अध्ययनरत नौनिहालों व तैनात शिक्षकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बारिश का पानी कक्षा कक्षों में पहुंचने से शैक्षणिक व्यवस्था भी चरमरा जाती है। जर्जर हालत में पहुंच चुके विद्यालयों की मरम्मत को शिक्षा विभाग ने कवायद तेज कर दी है। स्कूलों की दशा सुधारने को जहां खनन न्यास निधी से बजट के लिए प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है वहीं जिला योजना से जीआईसी रातीघाट के लिए छह, जूनियर हाईस्कूल बजेडी पांच व नैनीचैक के लिए मिले 18 लाख रुपये के बजट से मरम्मत कार्य के लिए कवायद तेज हो गई है। विभाग ने खनन न्यास निधी से राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्ली पाली, रोपा, घोड़ियां हल्सों, ओडाबास्कोट, ताड़ीखेत प्रथम, धारी खैरनी, कफूल्टा, तल्ला गांव, चंद्र कोट, जोशीखोला, तल्लीसेठी, अमेल, धनियाकोट, खलाड़, ऊंचाकोट, घंघरेठी, दाडिमा, मल्ली पाली आदि विद्यालयों की मरम्मत को प्रस्ताव तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दिया है। सर्व शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता गोकुल सिंह नेगी के अनुसार जिला योजना से मिले बजट से जल्द मरम्मत का कार्य शुरु करवाया जाएगा जबकि खनन न्यास निधी से बजट आवंटन होते ही अन्य विद्यालयों में भी कार्य शुरु कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *