🔳 सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगा खनन
🔳 बेतालघाट क्षेत्र में नियमों के उल्लघंन पर होगी कार्रवाई
🔳 स्वीकृत क्षेत्र की आड़ में दायरे से बाहर होता है खदान
🔳 नियमों का उल्लघंन होता मिला तो जुर्माना भी लगेगा
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]
कोसी घाटी में उपखनिज पट्टों से निकासी शुरु होने के साथ ही स्वीकृत दायरे से बाहर खदान का अंदेशा बढ़ गया है। स्वीकृत क्षेत्र से बाहर खदान पर रोक लगाने को सीसीटीवी कैमरे लगाने व नियमानुसार कार्रवाई को लेकर खनन विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। जिला खान अधिकारी ताजेश्वर सिंह के अनुसार नियमों का उल्लघंन करने पर जुर्माना लगाया जाएगा। बार बार उल्लघंन पर पट्टे की निरस्तीकरण की संस्तुति भी की जाएगी।
बेतालघाट क्षेत्र में बहने वाली कोसी नदी क्षेत्र में अलग अलग स्थानों पर कई उपखनिज पट्टे स्वीकृत हुए हैं। खनन विभाग ने पूर्व में पट्टों का सीमांकन कर पट्टाधारकों को तौल कांटा लगाने, सीसीटीवी कैमरे समेत अन्य नियमों के पालन के साथ ही उपखनिज निकासी के निर्देश दिए हैं। निकासी से पहले सीसीटीवी कैमरे न लगाने व स्वीकृत क्षेत्र से बाहर खदान पर खनन विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है। बगैर कैमरे, तौल कांटा व स्वीकृत क्षेत्र से बाहर खदान पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। जिला खान अधिकारी ताजेश्वर सिंह के अनुसार नियमों के उलट कार्य होने पर निश्चित रुप से कार्रवाई की जाएगी। नियमों का उल्लंघन होने पर पट्टाधारक पर जुर्माना लगाया जाएगा। बार बार उल्लघंन पर पट्टा निरस्तीकरण की संस्तुति उच्चाधिकारियों को की जाएगी।