🔳 श्री कैंची धाम तहसील प्रशासन ने निर्माण पर लगाई रोक
🔳 तहसीलदार ने मय टीम किया मौका मुआयना
🔳 उच्चाधिकारियों को भेजी गई रिपोर्ट
🔳 सरकारी व वन भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त न करने की चेतावनी
[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]
कृषि कार्य के नाम पर जमीनें खरीद उद्देश्य बदलने वालों के खिलाफ शिंकजा कसने के बाद अब प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को भी रडार पर लेना शुरु कर दिया है। निगलाट क्षेत्र में वन भूमि पर किए जा रहे निर्माण को प्रशासन की टीम ने सख्ती से रुकवा दिया है। तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
श्री कैंची धाम तहसील के तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी ने मय टीम अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर निगलाट क्षेत्र में निरीक्षण किया। क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्य का मुआयना कर अभिलेखों की जांच की। जांच में निर्माण कार्य के वन भूमि पर होने की पुष्टि हुई। प्रशासन ने निर्माणकर्ता को मौके पर बुलाकर अभिलेखों में निर्माण कार्य वन भूमि में किए जाने की जानकारी दे निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए। निर्माण न रुकने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। तहसीलदार भुवन चंद्र भंडारी के अनुसार ग्रामीण को आवासीय पट्टा स्वीकृत है पर निर्माण वन भूमि में होने की पुष्टि हुई है। निर्माण रोक दिया गया है। रिपोर्ट भी उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। साफ कहा की वन व सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।