🔳 बढेरी क्षेत्र में प्रस्तावित बैराज के समीप पट्टे की सुगबुगाहट पर जताई नाराजगी
🔳 किसी भी हालत में खदान बर्दाश्त न करने की चेतावनी
🔳 खदान से झूला पुल व कृषि भूमि को भी नुकसान का जताया अंदेशा
🔳 जिला खनन अधिकारी ने निती के अनुसार ही कार्य का दिलाया भरोसा
[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]

बेतालघाट ब्लॉक के बढेरी क्षेत्र में प्रस्तावित बैराज के आसपास खनिज पट्टे की सुगबुगाहट से ग्रामीणों का पारा चढ़ गया है। कोसी घाटी पहुंचे जिला खान अधिकारी के वाहन को रोक ग्रामीणों से वार्ता की। खनिज पट्टे पर विरोध दर्ज कराया। कहा कि बैराज क्षेत्र के आसपास किसी सूरत में उप खनिज पट्टा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला खान अधिकारी ताजेश्वर सिंह के अनुसार अभी फिलहाल खनिज पट्टे की स्वीकृति नहीं है। भविष्य में भी नियमानुसार सभी विषयों को ध्यान में रखा जाएगा।
शनिवार को पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य नंदन सिंह की अगुवाई में धारी गांव के ग्रामीण बढेरी क्षेत्र पहुंचे। जिला खान अधिकारी ताजेश्वर सिंह के बेतालघाट पहुंचने की सूचना पर ग्रामीण मोटर मार्ग पर एकत्र हो गए। विभागीय अधिकारी के वाहन को देख ग्रामीणों ने वाहन रोक लिया। जिला खान अधिकारी से वार्ता की। कहा कि जिस क्षेत्र में उपखनिज पट्टे की स्वीकृति दी जा रही है वहां पर बैराज प्रस्तावित है। बैराज निर्माण से जिला मुख्यालय नैनीताल समेत बेतालघाट व ताड़ीखेत के ब्लॉक के गांव को पेयजल की आपूर्ति होनी है वहीं सिंचाई योजनाओं का भी लाभ मिलना है ऐसे में खनिज पट्टा कतई स्वीकृत नहीं किया जाना चाहिए। यदि उपखनिज पटा स्वीकृत होता है तो समीप ही बने झूला पुल व कृषि भूमि को भी नुकसान होगा। ग्रामीणों ने एक स्वर में उप खनिज पट्टे पर रोक लगाने की मांग उठाई। जिला खनन अधिकारी ताजेश्वर सिंह के अनुसार अभी पट्टे की स्वीकृति नहीं है। भविष्य में भी नियमों अनुसार ही कार्य होगा। सभी विभागों के साथ ही गांव के लोगों की भी अनापत्ति भी ली जाएगी। इस दौरान सरपंच चंदन सिंह, खुशाल सिंह, मदन सिंह, माधव सिंह, गोपाल राम, खुशाल सिंह, पंकज सिंह, भगत सिंह, हरेन्द्र सिंह, चंदन सिंह, जीवन सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *