tikhinazar

= लोहाली चमडिया मोटर मार्ग पर खतरा हुआ दोगुना
= कभी भी सामने आ सकती है बड़ी दुर्घटना
= विभागीय अधिकारी नहीं ले रहे सुध

(((पंकज भट्ट/हरीश कुमार/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से तमाम गांवों को जोड़ने वाले चमडिया लोहाली मोटर मार्ग पर सुरक्षा दीवार ध्वस्त होने से दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। रोड का आधे से ज्यादा हिस्सा क्षतिग्रस्त है बावजूद सुध नहीं ली जा रही।
लोहाली चमडिया मार्ग पर हाईवे से कुछ आगे सुरक्षा दीवार पिछले दो वर्षो से ध्वस्त हालत में पड़ी हुई है। बावजूद विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। दुर्घटना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। रात के वक्त आवाजाही में खतरा और बढ़ जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कभी भी कोई बड़ा हादसा सामने आ सकता है। ऊपर लोहाली चमडिया रोड की क्षतिग्रस्त दीवार है तो नीचे राष्ट्रीय राजमार्ग जिस पर 24 घंटे यातायात रहता है। धराशाई हो चुकी दीवार के पत्थर गिरने का खतरा भी बना हुआ है। ग्रामीणों ने तत्काल मोटर मार्ग पर ध्वस्त सुरक्षा दीवार को दुरुस्त करने की पुरजोर मांग उठाई है। साफ कहा है कि यदि जल्द सुरक्षा कार्य नहीं कराया गया तो बड़ा हादसा सामने आ सकता है।