🔳 हाईवे पर आवाजाही करने वाले पर्यटक कर रहे दिक्कतों का सामना
🔳 गांवों से खरीददारी करने बाजार पहुंच रहे ग्रामीण भी मायूस
🔳 क्षेत्रवासियों ने उठाई व्यवस्था में सुधार की मांग
[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर खैरना बाजार में स्थित एटीएम के सप्ताहभर से बंद होने से स्थानीय व्यापारी व पर्यटक परेशान हैं। शादी विवाह का सीजन होने से गांवो के लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने जल्द व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।
खैरना बाजार क्षेत्र में स्टेट बैंक का एटीएम सप्ताहभर से बंद पड़ा है जिस कारण व्यापारियों को तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। पैसे के लिए बैंक की लाइन में लगना मजबूरी बन चुका है। हाईवे पर आवाजाही कर रहे पर्यटक भी एटीएम खराब होने से खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। गांवों के लोग भी खरिददारी करने बाजार पहुंच रहे हैं पर एटीएम के बंद पड़े होने से ग्रामीण मायूस हो जा रहे हैं ऐसे में वापस लौटना मजबूरी बन चुका है। व्यापारी नेता विरेन्द्र सिंह बिष्ट, मनीष तिवारी, गजेन्द्र सिंह नेगी, फिरोज अहमद, राकेश जलाल, दीवान सिंह आदि ने जल्द एटीएम व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है।